कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए.👌👌👍💙💎👬

Loading views...



आग लगी थी. .
मेरे घर में
सब जानने वाले आये,
हाल पुछा और चले गये
*एक सच्चे दोस्त ने पूछा -:*
” क्या क्या बचा है. . .. ?
मैने कहा -:
कुछ नहीं ” सिर्फ मैं बच गया हूँ. . !!
*” उसने गले लगाकर कहा -:*
*साले ! ” फिर जला ही क्या है।*

Loading views...

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

Loading views...

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही जहाँ है कायम यारो,
दोस्ती ही रिश्तों की पहचान होतीहै.

Loading views...


यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं☝ ,
स्वाद भले ही न☝ रहे पर कम्बख्त भूक मिटा देती है !

Loading views...

सच्चा दोस्त वो नही, जो आँसू पोछ दे..!
सच्चा दोस्त वही है, जो रोने ही ना दे..

Loading views...


ਰਾਜ਼ੀਨਾਮੇ ਤੇ ਤਾਂ ਬੇਗਾਨੇ ਵੀ ਆ ਖਲੋਂਦੇ ਨੇ,
ਯਾਰ ਓਹ ਜਿਹੜਾ ਮੌਕੇ ਤੇ ਖੜ੍ਹ ਜਾਵੇ

Loading views...


हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.

Loading views...

इस मेसेज ने तो दिल ही छू लिया…..
एक दोस्त अपने दोस्त के शव को देख कर मुस्कुराया….!!
तो एक बुजुर्ग ने कहा… “बेटा..!! जवान मौत पर मुस्कुराते नहीं…!!”
लड़के ने आँखें साफ की और बोला… “बाबा क्या बताऊँ, दिल तो खून के आँसु रो रहा है..!!
लेकिन दोस्त से वादा किया था जब भी मिलेंगे…हँसते हुए मिलेंगे….!!
उसने कहा था… *”मैं जब मर जाऊँ, तो हसते हुए आना यारों, क्यों की उस वक्त मेरे हाथ तुम्हारे आंसू नहीं पोंछ सकेंगे!”*

Loading views...

कभी Dosti के लिए लडना हो तो,, आवाज देना दोस्तो
कसम से मैदान में आकर नहीं घर में घूसकर मारेगें..

Loading views...


किसी ने हम से पुछा
इतने छोटे से दिल💕 मे
इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते है….💕
💕हम ने कहा वैसे ही जैसे
छोटी सी हथेली✋ मे सारे जिंदगी
की लकीरें समां जाती है….💕.

Loading views...


एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.

Loading views...

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.

Loading views...


🌿🌿दुनिया में दो तरह के
लोग होते है ..एक वो जो
मौका आने पर साथ छोड़
जाते है ..और एक वो जो
साथ देने के लिए मौका
ढूंढ लेते है ।।☺🌿🌹

Loading views...

दोस्त कैसे ख़ास बन जाते हैं
जैसे वो एक दूसरे को याद करते हैं
जब वो दूर होते हैं
वे एक दूसरे की बातों को याद करते हैं
एक दूसरे की हंसी और वो समय जब वो साथ साथ थे
जिंदगी बदलती है, यादें और दोस्त कभी नहीं बदलते

Loading views...

जिनदगी में दो चीजों की पहचान करना जरूरी है
पहली है प्यार
क्योंकि आपको नहीं पता कि कौन आपको चाहता है और कितनी गहराई से
दूसरी है दोस्ती
क्योंकि आपको नहीं पता कि कोई आपका कितना ख्याल करता है

Loading views...